Gumsum Sa Yeh Jahan

गुम सुम सा ये जहाँ, ये रात ये हवा
एक साथ आज दो दिल धड़केंगे दिल्रुबा
गुम सुम सा ये जहाँ, ये रात ये समा

देखो वो चाँद बदली की ओट में छुपने लगा
ये नील गगन भी प्यार के आगे झुकने लगा
देखो वो चाँद बदली की ओट में छुपने लगा
ये नील गगन भी प्यार के आगे झुकने लगा

इतनी हसीन, इतनी शारीर, है चाँद की ये अदा
गुम सुम सा ये जहाँ, ये रात ये हवा

उल्फ़त में चूर दुनिया से दूर हम आ ही गये
मंज़िल के पास अब तो हुज़ूर हम आ ही गये
उल्फ़त में चूर दुनिया से दूर हम आ ही गये
मंज़िल के पास अब तो हुज़ूर हम आ ही
चाहत के फूल, देखें न धूल, डाली से न हो जुदा

गुम सुम सा ये जहाँ, ये रात ये हवा
एक साथ आज दो दिल धड़केंगे दिल्रुबा
गुम सुम सा ये जहाँ, ये रात ये समा



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link