More Saiyyan

सैयाँ जी, सैयाँ, सैयाँ, सैयाँ जी
मोरे सैयाँ, थाम बैयाँ
धूप हूँ मैं, तू मोरी छैयाँ
धूप हूँ मैं, तू मोरी छैयाँ

मोरे सैयाँ, थाम बैयाँ
मोरे सैयाँ, थाम बैयाँ
धूप हूँ मैं, तू मोरी छैयाँ
धूप हूँ मैं, तू मोरी छैयाँ

राधा हुई श्याम की, सीता हुई राम की
राधा हुई श्याम की, सीता हुई राम की
मैं तो हुई तोरी दीवानी, दीवानी
मैं तो हुई तोरी दीवानी

मोरे सैयाँ, थाम बैयाँ
मोरे सैयाँ, थाम बैयाँ

तुम हो तो मौसम भी प्यारा है
महका नज़ारा है, तूफ़ाँ किनारा है
तुम हो तो खुशियों की धारा है
जग मेरा सारा है, सबकुछ गँवारा है

हाँ, तोहे पाया, तुझमें समाई
बन गई मैं तोरी परछाई
तोहे पाया, तुझमें समाई
बन गई मैं तोरी परछाई

हो, तोसे लड़े नैनवा, मोरा गया चैनवा
तोसे लड़े नैनवा, मोरा गया चैनवा
मैं तो हुआ तोरा दीवाना, दीवाना
मैं तो हुआ तोरा दीवाना

तुम मेरे सपनों का मंदिर हो
जीवन की सरगम हो, साँसों की माला हो
तुम मेरे अधरों का मोती हो
आँखों की ज्योति हो, मन का उजाला हो

तोरे संग ही जिया मोरा लागा
तोसे बाँधा प्रीत का धागा
तोरे संग ही जिया मोरा लागा
तोसे बाँधा प्रीत का धागा

हो, राधा हुई श्याम की, सीता हुई राम की
राधा हुई श्याम की, सीता हुई राम की
मैं तो हुई तोरी दीवानी, दीवानी
मैं तो हुई तोरी दीवानी

ओ री, छोरी, सुन चकोरी
ओ री, छोरी, सुन चकोरी
तोसे जुड़ी है मन की डोरी

तोसे लड़े नैनवा, मोरा गया चैनवा
तोसे लड़े नैनवा, मोरा गया चैनवा
मैं तो हुआ तोरा दीवाना, दीवाना
मैं तो हुई तोरी दीवानी, दीवानी
हो, मैं तो हुआ तोरा दीवाना, दीवाना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Raju Sardar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link