Tumhi Se Hui Hai Shuru

तुम्हीं से हुई है शुरू और तुम्हीं पे
सनम, ख़त्म होगी कहानी हमारी

तुम्हीं से हुई है शुरू और तुम्हीं पे
सनम, ख़त्म होगी कहानी हमारी
किसी ग़ैर से हम मोहब्बत करें तो
ख़ुदा छीन ले ज़िंदगानी हमारी
तुम्हीं से हुई है...

यही ज़ुल्फ़ें, यही नज़रें, यही दर है हमारा
जहाँ छोड़े, मगर छोड़े ना हम दामन तुम्हारा
क़सम ले लो, क़सम ले लो, ये वादा है ना टूटेगा

कहीं और अपने ये सजदे लुटाएँ
तो हो जाए रुसवा जवानी हमारी

तुम्हीं से हुई है शुरू और तुम्हीं पे
सनम, ख़त्म होगी कहानी हमारी
तुम्हीं से हुई है...

ना तुम को भी ख़बर होती, तुम्हें यूँ प्यार करते
गुज़रती है जो इस दिल पे, ना हम इज़हार करते
अगर बस में, अगर बस में ये दिल होता तो चुप रहते

मगर क्या करें? अब ज़ुबान-ए-नज़र से
लगी बोलने बेज़ुबानी हमारी

तुम्हीं से हुई है शुरू और तुम्हीं पे
सनम, ख़त्म होगी कहानी हमारी
तुम्हीं से हुई है...

कोई हीरे, कोई मोती, कोई ये फूल लाया
हमारा दिल फ़क़त नाम-ए-मोहब्बत लेके आया
मोहब्बत से, मोहब्बत से ज़्यादा क्या हसीं होगा?

यही है हमारी निगाहों का तोहफ़ा
यही बन सकेगा निशानी हमारी

तुम्हीं से हुई है शुरू और तुम्हीं पे
सनम, ख़त्म होगी कहानी हमारी
किसी ग़ैर से हम मोहब्बत करें तो
ख़ुदा छीन ले ज़िंदगानी हमारी
तुम्हीं से हुई है...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link