Meri Amba (Tumhre Bhawan Par Jyot Jage)

तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे
ज्योत जागे, रे मेरे पाप भागे
आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

ब्रह्मा जी वेद पढ़ें तेरे द्वारे
ब्रह्मा जी वेद पढ़ें तेरे द्वारे
शंकर ध्यान लगाए मेरी मैया के द्वारे
शंकर ध्यान लगाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

नारद नृत्य करे तेरे द्वारे
नारद नृत्य करे तेरे द्वारे
कान्हा बीन बजाए मेरी मैया के द्वारे
कान्हा बीन बजाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

पचरंग सुवा चोला अंग विराजें
पचरंग सुवा चोला अंग विराजें
लाल किनारी लगाए मेरी मैया के चोले
लाल किनारी लगाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

गल-फूलों के भार विराजें
गल-फूलों के भार विराजें
केसर तिलक लगाए मेरी मैया के माथे
केसर तिलक लगाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

सिर सोनेरा छत्र विराजें
सिर सोनेरा छत्र विराजें
हीरे-रत्न जड़ाए मेरी मैया के छत्र
हीरे-रत्न जड़ाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

५२ वीर, ६४ संग योगन
५२ वीर, ६४ संग योगन
बैरों चँवर ढुलाए मेरी मैया के द्वारे
बैरों चँवर ढुलाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

लौकड़ वीर भवन के आगे
लौकड़ वीर भवन के आगे
गोरख नाद बजाए मेरी मैया के द्वारे
गोरख नाद बजाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

सुमर चरण तेरा त्यानु जस गावें
सुमर चरण तेरा त्यानु जस गावें
बाने पैज निभाए, मेरे मैया के बाने
बाने पैज निभाए, मेरी अंबा

(तुम्हरे भवन पर ज्योत जागे)
(ज्योत जागे, मेरे पाप भागे)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)

(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)
(आनंद मंगल हो रही, मेरी अंबा)



Credits
Writer(s): Traditional, Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link