Chand Churake Laya Hoon (From "Devata")

चाँद चुराके लाया हूँ
चाँद चुराके लाया हूँ, चल बैठें church के पीछे
हो, ना कोई देखे, ना पहचाने, बैठें पेड़ के नीचे
अरे, church बैठें church के पीछे

कल बापू जाग गए थे (तो?) मेरी लाज की सोचो
कल बापू जाग गए थे, मेरी लाज की सोचो
अरे, जो होना था कल हुआ था, आज तो आज की सोचो
जाग गए तो? (जागने दो ना) अच्छा (हाँ)

तो फिर चल बैठें church के पीछे
हो-हो, चाँद चुराके लाई हूँ
चाँद चुराके लाई हूँ, चल बैठें church के पीछे

चल दरिया पर कश्ती लेकर दूर कहीं बह जाएँ
चल दरिया पर कश्ती लेकर दूर कहीं बह जाएँ
हो, ढूँढ ना पाए बस्ती वाले, साहिल से कह जाएँ
बोल दिया तो? (बोलने दो ना) अच्छा? (हाँ)

तो फिर चल बैठें church के पीछे
अरे, चाँद चुराके लाया हूँ
चाँद चुराके लाया हूँ, चल बैठें church के पीछे

हो, ना कोई देखे, ना पहचाने, बैठें पेड़ के नीचे
हो, चल बैठें church के पीछे
हो, चाँद चुराके लाई हूँ (चाँद चुराके लाया हूँ)
चाँद चुराके लाई हूँ, चल बैठें church के पीछे



Credits
Writer(s): Gulzar, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link