Maa Tu Bataa

इतनी फिकर क्यूं, करती है तू?
इतना प्यार क्यूं, करती है?
रात में जब तक घर नहीं आऊं
तब तक क्यूं जगती है?

माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन करे परवाह?
माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन करे परवाह?

दर्द मुझे होता है, पर क्यूं आँसू तेरे आते हैं?
चोट लगी, क्यूं नहीं बताया इसी बात पे डाटें है
मुझसे ही बस, पूछे है कभी अपना हाल सुना

माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन करे परवाह?

वक्त नहीं देता हूँ तुझको
ये मेरी मजबूरी है
हक तेरा ही पहला है
फिर भी तुझसे ही दूरी है

दूर रहा रहूँ, तुझसे इतना
मुझको गले से लगा
माँ-माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन करे परवाह?

कम है वक्त ये, मुझको पता है
इसीलिए डर लगता है
फासले क्यूं, उम्र के देखो
ऊपर वाला रखता है

जब जाना हो दूर अकेले
मुझको भी ले जा
माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन परवाह?
माँ, तू नहीं होगी तो बता
मेरी कौन परवाह?



Credits
Writer(s): Tony Kakkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link