Galliyan (From "Ek Villain")

यहीं डूबें दिन मेरे, यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना, यहीं मंदिर और मदीना

यहीं डूबें दिन मेरे, यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना, यहीं मंदिर और मदीना

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तू मेरी नींदों में सोता है
तू मेरे अश्कों में रोता है
सरगोशी सी है ख़यालों में
तू ना हो फिर भी तू होता है

है सिला तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआएँ हैं

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा?
बे-चेहरा, फिर भी कितना गहरा
ये लम्हे, लम्हे ये रेशम से
खो जाएँ, खो ना जाएँ हम से

क़ाफ़िला वक्त का रोक ले
अब दिल से जुदा ना हों

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

(गलियाँ...)
(तेरी गलियाँ)
(गलियाँ...)



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Ankit Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link