Prem Leela

होने दे आज हल्ला, देखे गली-मोहल्ला
चाहत के माथे चंदन का टीका

है राम-सीता इसमें, शर्म-ओ-हया की रस्में
जिनमें मोहब्बतों का तरीक़ा

सीखेगी छोरी और सीखेगा छबीला
सीखेगी छोरी और सीखेगा छबीला

राम-सिया की देखो निराली
Hey, प्रेम लीला, प्रेम लीला

लंकापति बावरे, ताका-झाँकी क्यूँ करे?
लंकापति बावरे, ताका-झाँकी क्यूँ करे?
अपने कुटिल भाव तू जानकी से रख परे
(अपने कुटिल भाव तू जानकी से रख परे)

ना नैन गरम कर तू
कुछ लाज-शरम कर तू
रावण, तू कर यहाँ से रवानी

गुस्से में काहे को होता लाल-पीला?
गुस्से में काहे को होता लाल-पीला?

राम-सिया की ये है निराली
Hey, प्रेम लीला, प्रेम लीला

जैसे राधा श्याम से, सीता मिली राम से
जैसे राधा श्याम से, सीता मिली राम से
सबको अपना प्यार यूँ मिल जाए आराम से
(सबको अपना प्यार यूँ मिल जाए आराम से)

सुन Chotu और Pappu
Raju, Gopal, Gappu
तुम को भी मिले सपनों की रानी

Meena हो, Rajjo हो, या हो वो Sheela
Meena हो, Rajjo हो, या हो वो Sheela

Hey, देखो रे, देखो रे, देखो रे
देखो रे, प्रेम लीला, प्रेम लीला



Credits
Writer(s): Irshad Kamil, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link