Mitwa

Love will find a way
जानीये हीरिये
Love will find a way
जानीये हीरिये

मेरे मन ये बता दे तू, किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने, क्या ढ़ूँढ रहा है तू
जो है अनकही, जो है अनसुनी, वो बात क्या है बता
मितवा, कहे धडकने तुझसे क्या
मितवा, ये खुद से तो ना तू छूपा

(Love will find a way)
जानीये हीरिये

मेरे मन ये बता दे तू, किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने, क्या ढ़ूँढ रहा है तू
जो है अनकही, जो है अनसुनी, वो बात क्या है बता
मितवा, कहे धडकने तुझसे क्या
मितवा, ये खुद से तो ना तू छूपा

जीवन डगर में...
प्रेमनगर में...
जीवन डगर में, प्रेमनगर में
आया नज़र में जब से कोई है
तू सोचता है तू पूछता है
जिस की कमी थी क्या ये वो ही है
हाँ ये वो ही है, हाँ ये वो ही है
तू इक प्यासा और ये नदी है
काहे नहीं इस को तू खुल के बताए

जो है अनकही, जो है अनसुनी, वो बात क्या है बता
मितवा, कहे धडकने तुझसे क्या
मितवा, ये खुद से तो ना तू छूपा

तेरी निगाहें पा गई राहें
पर तू ये सोचे जाऊँ ना जाऊँ
ये ज़िन्दगी जो है नाचती तो
क्यों बेडीयों में हैं तेरे पाँव
प्रीत की धून पर नाच ले पागल
उडता अगर है उडने दे आँचल
काहे कोई अपने को ऐसे तरसाए

जो है अनकही, जो है अनसुनी, वो बात क्या है बता
मितवा, कहे धडकने तुझसे क्या
मितवा, ये खुद से तो ना तू छूपा
मेरे मन ये बता दे तू, किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने, क्या ढ़ूँढ रहा है तू

(Love will find a way)
(जानीये हीरिये) everyday
(Love will find a way) मितवा...
(जानीये हीरिये)
मितवा... (Love will find a way)
(जानीये हीरिये)
मितवा... (Love will find a way)
Love will find a way



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Aloyius Mendonsa, Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link