Guddu Rangeela

हे, गाली जैसे गंध हैं, मीठे कलाकंद हैं
जूते की जोड़ी सा जोड़ा है इनका
ए, पऊवा-अध्धा साथ में, चुन्नी लेखे रात में
नाड़ा भी थोड़ा सा ढीला है जिनका

थाली के बैंगन, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला
ए, वैसे gentleman, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला

होए, गाली जैसे गंध हैं, मीठे कलाकंद हैं
जूते की जोड़ी सा जोड़ा है इनका
पऊवा-अध्धा साथ में, चुन्नी लेखे रात में
नाड़ा भी थोड़ा सा ढीला है जिनका

थाली के बैंगन, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला
होए, वैसे gentleman, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला

(होए, होए, होए, होए)
(होए, होए, होए)

दो बागी, हे, अनुरागी
दोनों के पीछे फिरे मौत भागी, होए
अरे, ये भोगी, हैं वैरागी
हैं साफ़ आगे से, पीछे से दागी

हे, ये लफ़ंडर, ये बवंडर
ये सिकंदर, ये कलंदर
कोई ना जाने के दोनों हैं क्या

हे, दोनों पक्के ढीठ हैं, आँसू पीते neat हैं
दिल से भी नाता है तोड़ा इनका
Hmm, बातों की सौदागरी, हो किसी दादागिरी
कट्टू सा दौड़े है घोड़ा भी जिनका

थाली के बैंगन, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला
अरे, वैसे gentleman, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला

(Hey, hey, hey, hey)
(Hey, hey, hey, hey)
(Hey, hey, hey, hey)

ये ਪਾਜੀ, तिकड़मबाज़ी में की है दोनों ने BA ताज़ी-ताज़ी, होए-होए
ओ, रंग-बिरंगे इनके लहू में दौड़े शराफ़त से पूरी धोखेबाज़ी
कभी मुर्गी, कभी अंडे, hey, कभी रोटी, कभी डंडे
खा के सोते हैं टाँगें फैला

हे पुट्ठी-सीधी हरकतें, ढीली-ढाली क़िस्मतें
लातों के भूतों से रिश्ता है इनका
हो, जाने सारे टोटके, पीछे भागे note के
चिल्लर से कोई ना मतलब जिनका

थाली के बैंगन, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला
अरे, वैसे gentleman, दोनों जन, गुड्डू, रंगीला



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link