Ek Pal Ka (instrument)

इक पल का जीना, फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या ले के जाए ये दिल, ये बता ना?

इक पल का जीना, फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या ले के जाए ये दिल, ये बता ना?
ख़ाली हाथ आए थे हम, ख़ाली हाथ जाएँगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएँगे
तो हँस क्योंकि दुनिया को है हँसाना

ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)
ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)

ओ, आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ, कोई सपना भी है
ओ, दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ, कोई अपना भी है

एक चेहरा ख़ास है, जो दिल के पास है
होंठों पे प्यास है, मिलने की आस है
दिलबरों का मगर कहाँ कोई ठिकाना

ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)
ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)

ओ, जीवन ख़ुशियों का एक झोंका सा है
हाँ, कोई झोंका सा है
ओ, और ये झोंका एक धोका सा है
हाँ, कोई धोका सा है

ये कैसी है ख़ुशी, जल-जल के जो बुझी
बुझ-बुझ के जो जली, मिल के भी ना मिली
दोस्तों पर किसी हाल में ना घबराना

ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)
ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)

इक पल का जीना, फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या ले के जाए ये दिल, ये बता ना?
ख़ाली हाथ आए थे हम, ख़ाली हाथ जाएँगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएँगे
तो हँस क्योंकि दुनिया को है हँसाना

ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)
ऐ, मेरे दिल तू गाए जा (ए, आ-ए, आ-ओ)
ए, आ-ए, आ-ओ, आ-ए, आ (ए, आ-ए, आ-ओ)



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan Nagrath, Visay Akela
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link