Bol Mere Sathiya - From "Lalkar"

साथिया रे
साथिया रे

बोल, मेरे साथिया...
बोल, मेरे साथिया, कितना मुझसे प्यार है?
बोल, मेरे साथिया, कितना, कितना मुझसे प्यार है?
जितनी सागर की गहराई, जितनी अंबर की ऊँचाई
इतना तुमसे प्यार है
बोल, मेरे साथिया, कितना मुझसे प्यार है?

ये बरखा जब छेड़े इन बूँदों के साज़ को
ये बरखा जब छेड़े इन बूँदों के साज़ को
मेरा दिल तब तरसे तेरी ही आवाज़ को

जब-जब कोयल गीत सुनाए, भँवरा गुनगुन गाए (hmm)
तब तुम समझो, तब तुम जानो, मेरी ही पुकार है

बोल, मेरे साथिया, कितना मुझसे प्यार है?
बोल, मेरे साथिया, कितना मुझसे प्यार है?

रंग डाला ये जीवन हमने तेरे प्यार में
रंग डाला ये जीवन हमने तेरे प्यार में
ये तन-मन तेरा है, तू है दिल के तार में

सदियाँ बीती तुम पर मरते, नाम तुम्हारा जपते
मौसम बदले, हम ना बदले, ये अपना इक़रार है

बोल, मेरे साथिया, कितना, कितना मुझसे प्यार है?
जितनी सागर की गहराई, जितनी अंबर की ऊँचाई
इतना तुमसे प्यार है
बोल, मेरे साथिया, कितना मुझसे प्यार है?



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri, Anandji Kalyanji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link