Aise Mausam Main Diwani Na Ho Jaau

ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ
ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ

कहीं पायल के घुँघरू
आके लग जा गले से तू
हाए, लग जा गले से तू

ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ
ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ

फूल को भँवरा आ कर चूमे दिल में आश लगी हैं
फूल को भँवरा आ कर चूमे दिल में आश लगी हैं
पानी से जो बुझ ना सकेगी ऐसी प्यास लगी हैं

कोई नहीं तेरे सिवा मेरा पिया
कोई नहीं तेरे सिवा मेरा पिया

ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ
ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ

तेरी आँखों का ओ सजना मिल गया दर्पण मुझको
तेरी आँखों का ओ सजना मिल गया दर्पण मुझको
अंग से तूने अंग लगाकर कर दिया पावन मुझको

धक-धक धड़के मेरा जिया
हाए, धक-धक धड़के मेरा जिया

ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ
ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ

कहीं पायल के घुँघरू
आके लग जा गले से तू
हाए, लग जा गले से तू

ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ
ऐसे मौसम में दीवानी ना हो जाऊँ



Credits
Writer(s): Kulwant Jani, M L Sonik, Om Prakash Sonik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link