Yeh Dil Hai Mohabbat Ka Pyasa

ये दिल है मोहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना, क्या कहिए
मायूस है हम मग़रूर हो तुम
और तुम पे ही मिटाना, क्या कहिए
ये दिल है...

ये शौक़ हमें कि उठा लें उन्हें
वो शर्म-ओ-हया के मारे हैं
ये शौक़, ये शौक़ हमें कि उठा लें उन्हें
वो शर्म-ओ-हया के मारे हैं
वो शर्म-ओ-हया के मारे हैं

ये हद से गुज़र जाना अपना
और उनका सिमटना, क्या कहिए
ये दिल है...

किस सोच में हो? कुछ होश नहीं
ये घबराहट भी कैसी है?
ये घबराहट भी कैसी है?

बलखा के हमीं से हट जाना
फिर हमसे निपटना, क्या कहिए
ये दिल है...

आ जाओ हमारी बाँहों में
हाय, ये है कैसी मजबूरी
आ जाओ, आ जाओ हमारी बाँहों में
हाय, ये है कैसी मजबूरी
हाय, ये है कैसी मजबूरी

हम आपके हैं, कोई ग़ैर नहीं
अपनों से उलझना, क्या कहिये
ये दिल है मोहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना, क्या कहिए
ये दिल है...



Credits
Writer(s): Sonik Omi, G L Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link