Shendur Laal Chadhayo

शेंदूर लाल चढायो अच्छा गजमुखको
दोंदिल लाल बिराजे सूत गौरीहरको
हाथ लिए गुड-लड्डू साईं सुरवरको
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पदको
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव

अष्टो सिद्धि दासी संकटको बैरी
विघनाविनाशन मंगल मूरत अधिकारी
कोटि सूरजप्रकाश ऐसी छबि तेरी
गंड-स्थल मदमस्तक झूले शाशिहारी
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता

जय देव जय देव

भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति सम्पति सभी भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव



Credits
Writer(s): Traditional, Traditional Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link