Jeeta Tha Jiske Liye

जीता था जिस के लिए, जिस के लिए मरता था
जीता था जिस के लिए, जिस के लिए मरता था
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

जीता था जिस के लिए, जिस के लिए मरता था
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

कितनी मोहब्बत है मेरे दिल में
कैसे दिखाऊँ उसे? कैसे दिखाऊँ उसे?
दीवानगी ने पागल किया है
कैसे बताऊँ उसे? कैसे बताऊँ उसे?

मिटाने से भी ना मिटेगी मेरी दास्ताँ
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
दोस्त तुम भी गाओ ना
तुम्हारी आवाज़ मुझे कुछ याद दिलाती है, गाओ ना

मेरी नज़र में, मेरे जिगर में
तस्वीर है यार की, तस्वीर है यार की
मेरी ख़ुशी क्या, ये ज़िन्दगी क्या
सौग़ात है प्यार की, सौग़ात है प्यार की

उसी के लिए है मेरे तो ये दोनों जहाँ
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

जीती थी जिस के लिए, जिस के लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
लगता है तुम ने भी प्यार किया था
कहीं, कहीं तुम ने सपना के तरह धोका तो नहीं दिया

जाँ से भी ज़्यादा चाहा था जिस को
उस ने ही धोका दिया, उस ने ही धोका दिया
नादान थी जो कुछ भी ना समझी
चाहत को रुसवा किया, चाहत को रुसवा किया

बना के उसी ने उजाडा मेरा आशियाँ
वो कैसी लड़की थी जिसे तू प्यार करता था?
एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

जीती थी जिस के लिए, जिस के लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का है जिसे मैं प्यार



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link