Jee Na Jalaiyo (Female Version) [From "Dus Tola"]

तई-तई-ताहा-धि-तई-ता
त-तई-ताहा-धि-तई-ता

जी ना जलइयो, जलइयो ना, रसिया
जी ना जलइयो, जलइयो ना
जी ना जलइयो, जलइयो ना, रसिया
जी ना जलइयो, जलइयो ना

जी ना जलइयो रे, जिया में जान बसी है रे
जी ना जलइयो रे, जिया में जान बसी है रे
धुआँ जो लागे तो ये अखियाँ जलती हैं
जो भर आएँ तो ये अखियाँ चलती हैं

ओ, मन-बसिया रे, रसिया रे, जी ना जलइयो रे
धुआँ जो लागे तो ये अखियाँ जलती हैं
जो भर आएँ तो ये अखियाँ चलती हैं

तेरे ख़यालों के परों पर
चिट्ठियाँ रखीं और उड़ाईं
कोरे लिफ़ाफ़े लिख-लिख के
होंठों से मोहर लगाई

बैठे-बैठे करखे पर शामें काटीं रातों में
ओ, मन-बसिया रे, रसिया रे (रसिया रे)

हाँ, जी ना जलइयो रे, जिया में जान बसी है रे
धुआँ जो लागे तो ये अखियाँ जलती हैं
जो भर आएँ तो ये अखियाँ चलती हैं

रसिया रे
अखियाँ भर-भर आईं
रसिया रे
अखियाँ भर-भर आईं

आँसू जो गिरें तो गजर बजता है
अखियों में ख़ारा नमक लगता है
हाँ, पलक-पलक पल गिरते हैं
पैरों के तले समय चलता है

तन का धुआँ तन में रहे
जान ना जाए वो कहीं
जिया में जान बसी है रे

जी ना जलइयो रे, जिया में जान बसी है रे
धुआँ जो लागे तो ये अखियाँ जलती हैं
जो भर आएँ तो ये अखियाँ चलती हैं

ओ, मन-बसिया रे, रसिया रे, जी ना जलइयो रे
धुआँ जो लागे तो ये अखियाँ जलती हैं
जो भर आएँ तो ये अखियाँ चलती हैं

तई-तई-ताहा-धि-तई-ता
त-तई-ताहा-धि-तई-ता



Credits
Writer(s): Gulzar, Sandesh Shandilya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link