Duniya Bahut Hi Kamaal Hai - From "Duniya"

कहनेवाले, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
ऐ, brother, ज़रा जम के बजाओ
अच्छा माँगता है Anglo-Indian type

कहनेवाले, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है
कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है, कमाल है
कहनेवाले, हो, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है

पैसेवालों की प्यारी ये दुनिया
है अमीरों की सारी ये दुनिया
भगवान उनका भला करे

ए, पैसेवालों की प्यारी ये दुनिया
है अमीरों की सारी ये दुनिया
जेब खनके तो दुनिया हसीं है
वरना है ग़म की मारी ये दुनिया

देखलो तुम, आ-हा, देखलो तुम हमारा जो हाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है, कमाल है
कहनेवाले, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है

जब हँसो तो रुलाती है दुनिया
ए, जान कितनी जलाती है दुनिया
हा-हा-हा, आ, हा-हा-हा

जब हँसो तो रुलाती है दुनिया
जान कितनी जलाती है दुनिया
ए, पीनेवाले को बदनाम कर दे
और खुद ही पिलाती है दुनिया

कभी सीधी, आए-हाए, कभी सीधी, कभी उल्टी चाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है, कमाल है
कहनेवाले, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है, कमाल है भाई

ये बात है ठुमके से, haha!

याद रखे कोई या भुलाए
ए, मारे ठोकर या सर पे बिठाए
हाए, हाए, हाए

हे, याद रखे कोई या भुलाए
ए, मारे ठोकर या सर पे बिठाए
ਕੀ ਫ਼ਰਕ ਪੈਂਦਾ ਹੈ ਇਸ ਮੇਂ, ਯਾਰੋਂ?
दुनिया है चार दिन की सराय

ये बहुत ही, इह बहुत ही पुरानी मिसाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही उमाल है, उमाल है
कहनेवाले, ओ, कहनेवाले कहें "मायाजाल है"
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link