Tere Naam Ka Diwana - From "Suraj Aur Chanda"

तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है
तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है
जिस नज़र पे दिल फ़िदा है, उस नज़र को ढूँढता है
तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है

आवज़ें दिल की पहचान ले
मैं कौन हूँ तू ये जान ले
आवज़ें दिल की पहचान ले
मैं कौन हूँ तू ये जान ले

एक रात का सितारा एक सहर को ढूँढता है
तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है

जान-ए-वफ़ा, ओ, जान-ए-जिगर
ये ज़िंदगी तो है एक सफ़र
जान-ए-वफ़ा, ओ, जान-ए-जिगर
ये ज़िंदगी तो है एक सफ़र

इस सफ़र में एक मुसाफ़िर हमसफ़र को ढूँढता है
तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है

फूलों में जैसे है रंग-ओ-बू
मुझ को छुपा ले आँखों में तू
फूलों में जैसे है रंग-ओ-बू
मुझ को छुपा ले आँखों में तू

मेरा दिल तड़प-तड़प कर दिलबर को ढूँढता है
तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है
जिस नज़र पे दिल फ़िदा है, उस नज़र को ढूँढता है

उस नज़र को ढूँढता है
उस नज़र को ढूँढता है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link