O Meri Soni

ओ, मेरी सोनी, मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती
जाने दो, यार
I love you, I love you

मेरी सोनी, मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती
जाने दो, यार
I love you, I love you

आके मेरी आँखों मे तुम देखो
इनमें हर-एक अदा तुम्हारी है
कहने को ये दिल है मेरा लेकिन
धड़कन में सदा तुम्हारी है

तुमसे है चैन मेरा
तुमसे है मेरा करार

ला-ला-ला-ला, I love you, I love you
मेरे सोना, मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवानी से हो गई ग़लती
जाने दो, यार
I love you, I love you

तड़प के यूँ बहुत ना तड़पाओ
अच्छा बाबा, चलो हम ही हारे
तुमने अगर दिल से मुझे चाहा
तुम भी तो हो, सनम, मुझे प्यारे

मेरे क़रीब आओ ज़रा
सुन भी लो दिल की ये पुकार

ला-ला-ला-ला, I love you, I love you
मेरी सोनी, मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती
जाने दो, यार

ला-ला-ला-ला, I love you, I love you
ला-ला-ला-ला, I love you



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link