Joshilaay Oh Shahjaade Hain - Joshilaay / Soundtrack Version

जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के
जो चले तो चले साथ में उन के आसमाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के

जोशीलें करें इरादें जो कहीं के
जो चले, यूँ चले जैसे चलती है आँधियाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के

मंज़िलों की राह में जो पर्वत आए तोड़ दे
जगलों को जीते दरियाओं का वो रूख़ मोड़ दे
हे, मंज़िलों की राह में जो पर्वत आए तोड़ दे
जगलों को जीते दरियाओं का वो रूख़ मोड़ दे

ना रुके, ना थमे, ज़िंदगी का ये कारवाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के

यारों के यार है, दुश्मन के दुश्मन
जान की बाज़ी लगाना है उन का चलन
यारों के यार है, दुश्मन के दुश्मन
जान की बाज़ी लगाना है उन का चलन

सीने में आग है, हैं निगाहों में बिजलियाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के

मौत के साए में पल के हुए है जवाँ
ख़तरे में जान है उन की वो जाए जहाँ
मौत के साए में पल के हुए है जवाँ
ख़तरे में जान है उन की वो जाए जहाँ

हर क़दम घात में हैं लुटेरों की टोलियाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के

बादल बनकर आज वो छाने चले
ज़ुल्म के सारे निशान मिटाने चले
बादल बनकर आज वो छाने चले
ज़ुल्म के सारे निशान मिटाने चले

आ गए, आ गए अपनी मंज़िल पे नौजवाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के
जो चले तो चले साथ में उन के आसमाँ
जोशीलें वो शहज़ादे हैं ज़मीं के



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link