Har Kisiko Nahin Milta Yahan Pyar - Janbaaz / Soundtrack Version

हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में, प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में

खुशनसीब हैं वो, जिनको हैं मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में, प्यार ज़िन्दगी में

जुल्फों के नर्म अँधेरे हैं
जिस्मों के गर्म उजाले हैं
जुल्फों के नर्म अँधेरे हैं
जिस्मों के गर्म उजाले हैं

जीते जी हमको प्यार मिला
हम दोनों क़िस्मत वाले हैं
हम दोनों क़िस्मत वाले हैं

हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में, प्यार ज़िन्दगी में

चाहे चाँदी चमन में बरसती रहे
खिलता नहीं फूल बहार बिना
चाहे चाँदी चमन में बरसती रहे
खिलता नहीं फूल बहार बिना

हैं सब के बिना जीना मुमकिन
नामुमकिन जीना प्यार बिना
नामुमकिन जीना प्यार बिना

हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में, प्यार ज़िन्दगी में

खुशनसीब हैं वो, जिनको हैं मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में, प्यार ज़िन्दगी में



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link