Kehdo Kehdo - Sachaa Jhutha / Soundtrack Version

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो
प्यार की हम तमन्ना जवाँ कर लें
तमन्ना, तमन्ना जवाँ कर लें

ओ, कह दो, कह दो
ओ, तुम भी कह दो
प्यार का हम तरन्नुम जवाँ कर लें
तरन्नुम, तरन्नुम जवाँ कर लें

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो

तुम हो शोला बदन, तुम भी कुछ कम नहीं
तुम हो शोला बदन, तुम भी कुछ कम नहीं
तुम हो गुल, मैं चमन, अब कोई ग़म नहीं

इससे पहले कि बिजली गिरे प्यार पर
इससे पहले कि बिजली गिरे प्यार पर

प्यार का हम मुक़द्दर जवाँ कर लें
मुक़द्दर, मुक़द्दर जवाँ कर लें

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो

पास आए हो क्यूँ? तेरी आवाज़ पे
पास आए हो क्यूँ? तेरी आवाज़ पे
दिल दिया हमको क्यूँ? तेरे अंदाज़ पे

ये अदाएँ, ये शोख़ी शरारत भरी
ये अदाएँ, ये शोख़ी शरारत भरी

प्यार की हम शरारत जवाँ कर लें
शरारत, शरारत जवाँ कर लें

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो

कौन हैं हम तेरे? दिल के मेहमान हो
कौन हैं हम तेरे? दिल के मेहमान हो
नहीं क़ाबिल तेरे, फिर भी अरमान हो

अब तो तेरे बिना जीना मुश्किल हुआ
अब तो तेरे बिना जीना मुश्किल हुआ

प्यार का हम तसव्वुर जवाँ कर लें
तसव्वुर, तसव्वुर जवाँ कर लें

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो
प्यार की हम तमन्ना जवाँ कर लें
तमन्ना, तमन्ना जवाँ कर लें

हो, कह दो, कह दो
हाँ, तुम जो कह दो



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Jalalabadi Qamar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link