Dil Aaj Shair Hai - Gambler / Soundtrack Version

दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
शब ये गज़ल है, सनम

दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
शब ये गज़ल है, सनम
गैरों के शेरों को, ओ, सुनने वाले
हो इस तरफ़ भी करम

आके ज़रा देख तो तेरी ख़ातिर हम किस तरह से जिए
आके ज़रा देख तो तेरी ख़ातिर हम किस तरह से जिए
आँसू के धागे से सीते रहे हम, जो ज़ख़्म तूने दिए

चाहत की महफ़िल में ग़म तेरा लेकर क़िस्मत से खेला जुआ
दुनिया से जीते, पर तुझसे हारे, यूँ खेल अपना हुआ

है प्यार हमने किया जिस तरह से, उसका ना कोई जवाब
है प्यार हमने किया जिस तरह से, उसका ना कोई जवाब
ज़र्रात हैं, लेकिन तेरी लौ में जल कर हम बन गए आफ़ताब

हमसे है ज़िंदा वफ़ा और हम ही से है तेरी महफ़िल जवाँ
हम जब ना होंगे, तो रो-रो के दुनिया ढूँढेगी मेरे निशाँ

रे, प्यार कोई खिलौना नहीं है, हर कोई ले जो ख़रीद
रे, प्यार कोई खिलौना नहीं है, हर कोई ले जो खरीद
मेरी तरह ज़िन्दगी-भर तड़प लो, फिर आना उसके क़रीब

हम तो मुसाफिर हैं, कोई सफ़र हो, हम तो गुज़र जाएँगे ही
लेकिन लगाया है जो दाँव हमने वो जीत कर आएँगे ही
वो जीत कर आएँगे ही, वो जीत कर आएँगे ही



Credits
Writer(s): S. D. Burman, Neeraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link