Baja Ke Bansi Loota Dil - From "Megha"

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब, मेरे महबूब
तूने महबूब, मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
मेघा, तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
मेघा, तेरे जैसा रूप

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब, मेरे महबूब
तूने महबूब, मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
मेघा, तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप

जब तू छेड़े बंसी पे सरगम पायल मेरी छनके
तू मेरे लब पे आयी मचल के, नग़मा हसीं बनके
दिन लगे छोटा, रात लगे लंबी तेरे बिना, ओ सनम
तू ना घबराना, देखेगा ज़माना, फ़ासले ये होंगे ख़तम

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब, मेरे महबूब
तूने महबूब, मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप

नज़र लगे ना प्यार को अपने माँगे यहीं दिल दुआ
तेरी-मेरी जोड़ी रब ने मिलाई, हम-तुम ना होंगे जुदा
पास जो मैं होती तेरी ये बंसी जब चाहे लब चूमती
शाम-ओ-सहर, हाय, आठों पहर मेरी बाहों में तू झूमती

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब, मेरे महबूब
तूने महबूब, मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
मेघा, तेरे जैसा रूप

सुबह आफ़ताब तू, शाम का शबाब तू, रातों का माहताब तू
फूलों में गुलाब तू, जन्नत की शराब तू, सबसे हसीं ख्वाब तू
गेसुओं के बादल, नैनों के काजल तेरे लिए है पिया
ओ, दुनिया को छोड़ के, रिश्तों को तोड़ के तुझको ये दिल दे दिया

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब, मेरे महबूब
तूने महबूब, मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों-करोड़ों में
ओ, मेघा, तेरे जैसा रूप



Credits
Writer(s): Chitragupta, G. S. Nepali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link