Dil To Kehta Hai - Yeh Zindagi Ka Safar / Soundtrack Version

दिल तो कहते है वह
अपने है अपने ही है
दिल तो कहते है वह
अपने है अपने ही है
जिनकी जानिब से
जिनकी जानिब से हल्का
सा इशारा भी नहीं
कोई आवाज तो आई है
कही से लेकिन उसने अब
तक भूले से पुकारा भी नहीं
दिल तो कहते है वह
अपने है अपने ही है

क्या खता की जिसको तो
हमको खबर भी न हुई
जाने क्यों हमसे खफा
है ये ज़माने वाले
क्या खता की जिसको तो
हमको खबर भी न हुई
जाने क्यों हमसे खफा
है ये ज़माने वाले
हम को अपना ले
हम को अपना ले
ये उनको तो गंवारा भी नहीं
दिल तो कहते है वह
अपने है अपने ही है

तुम हमें चाहो न
चाहो ये तुम्हारा दिल है
हम तुम्हे पके
रहेंगे ये हमारा दिल है
तुम हमें चाहो न
चाहो ये तुम्हारा दिल है
हम तुम्हे पके
रहेंगे ये हमारा दिल है
मेरी उम्मीद हो मेरी
उम्मीद कोई टूटा सितारा भी नहीं
दिल तो कहते है वह
अपने है अपने ही है
दिल तो कहते है



Credits
Writer(s): Daboo Krish Malik, Salim Bijnori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link