Lachke Meri Kamariya

लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया
लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया

दिल धड़काए, प्यास जगाए
सरके तेरी चुनरिया

ओ, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच
बचके ज़रा, साँवरिया
बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच
बचके ज़रा, साँवरिया

जब चल जाएँ, काट गिराएँ
बरछी मेरी नजरिया

लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया
ओ, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच
बचके ज़रा, साँवरिया

तेरे जैसा बाग़ में भी ना कोई गुलाब है
तेरे रंग-रूप का तो ना कोई जवाब है
ओ, तेरे जैसा बाग़ में भी ना कोई गुलाब है
तेरे रंग-रूप का तो ना कोई जवाब है

नच, नच, नच, नच, नच, नच, नच, नच
नच दे ज़रा, गुजरिया
नच, नच, नच, नच, नच, नच, नच, नच
नच दे ज़रा, गुजरिया

दिल धड़काए, प्यास जगाए
सरके तेरी चुनरिया

बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच
बचके ज़रा, साँवरिया
ए, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया

छूके मुझको देख, दिलबर, मैं कली बहार की
मस्तियाँ अजीब सी हैं, मेरे इस ख़ुमार की
छूके मुझको देख, दिलबर, मैं कली बहार की
मस्तियाँ अजीब सी हैं, मेरे इस ख़ुमार की

रस, रस, रस, रस, रस, रस, रस, रस
रस की हूँ मैं बदरिया
रस, रस, रस, रस, रस, रस, रस, रस
रस की हूँ मैं बदरिया

जब चल जाएँ, काट गिराएँ
बरछी मेरी नजरिया

लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया
लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया

दिल धड़काए, प्यास जगाए
सरके तेरी चुनरिया

ओ, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच, बच
बचके ज़रा, साँवरिया
लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच, लच
लचके तेरी कमरिया



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link