Kurta Malmal Ka

कुरता मलमल का, तन से शोला छलका
(लंबी-लंबी चोटी करे नियत खोटी)

मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के
मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के

हो, कर बात ना बढ़-बढ़ के
क्या वो जोगी जिस का दिल धड़के
(कुरता मलमल का, तन से शोला छलका)
(लंबी-लंबी चोटी करे नियत खोटी)

मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के
हो, कर बात ना बढ़-बढ़ के
क्या वो जोगी जिस का दिल धड़के

क़दमों से चलती है दुनिया, हम तो दिल के सहारे
धनवानों के पास ना होगा, जो दिल पास हमारे
क़दमों से चलती है दुनिया, हम तो दिल के सहारे
धनवानों के पास ना होगा, जो दिल पास हमारे

ना तो चाँदी प्यारी है, ना तो सोना प्यारा है
अपना सारा ही जीवन हमने प्यार पे वारा है
(कुरता मलमल का, तन से शोला छलका)
(लंबी-लंबी चोटी करे नियत खोटी)

मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के
कर बात ना बढ़-बढ़ के
क्या वो जोगी जिस का दिल धड़के

दिल को दिल से जोड़े जो,वो कड़ी टूट ना जाए
नाज़ुक-नाज़ुक प्यार प्रीत की, लड़ी टूट ना जाए
दिल को दिल से जोड़े जो, वो कड़ी टूट ना जाए
नाज़ुक-नाज़ुक प्यार प्रीत की, लड़ी टूट ना जाए

हम तो दिल के दीवाने, हम तो प्रीत के परवाने
दर्द के रिश्तों को जाने, प्यार को पूजा हम माने
(कुरता मलमल का, तन से शोला छलका)
(लंबी-लंबी चोटी करे नियत खोटी)

मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के
कर बात ना बढ़-बढ़ के
क्या वो जोगी जिस का दिल धड़के

तेरे प्यार ने हमें बचाया ग़म के भरे जहाँ से
तेरी छाँव में रहने लगे हम, आ के कहाँ-कहाँ से
हम तो भटक जाते, ना दिखाती जो राह जो तेरी आँखें
लाख किताबों से बढ़ कर है हम को तेरी दो बातें

तू ही तो बहना है अपनी, तू ही तो है माँ अपनी
तू ही तो है दिल अपना, तू ही तो है जाँ अपनी
कुरता मलमल का, हो, तन से शोला छलका
हो, लंबी-लंबी चोटी करे नियत खोटी

मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के
मैं तो नाचूँ रे जम के
चाहे जोगियों का दिल धड़के



Credits
Writer(s): Praveen Roy Chaudhary, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link