Mujhe Na Chup Rehna Hai

मुझे ना चुप रहना है
मुझे भी कुछ कहना है
बोलो ना, बोलो-बोलो ना
पहले तुम (नहीं-नहीं, तुम)
आहा, नहीं तुम (नहीं-नहीं, तुम)
अक्सर इस उमर में लोग जो कहते हैं
वो मुझको कहना है

मुझे ना चुप रहना है
मुझे भी कुछ कहना है
बोलो ना, बोलो-बोलो ना
पहले तुम (नहीं-नहीं, तुम)
आहा, नहीं तुम (नहीं-नहीं, तुम)
अक्सर इस उमर में लोग जो कहते हैं
वो मुझको कहना है

सा रे सा रे सा रे सा नि पा
मा पा नि सा रे गा मा गा रे सा रे नि

कोई दर्द है, नशा है
बता दो मुझे ये क्या है
कोई दर्द है, नशा है
बता दो मुझे ये क्या है

मोहब्बत में कुछ कर गुज़रने के दिन
यही हैं, सनम, प्यार करने के दिन
मोहब्बत में कुछ कर गुज़रने के दिन
यही हैं, सनम, प्यार करने के दिन

तेरे लबों पे लिखूँ मैं
बेताबियों की कहानी
कोई दर्द है, नशा है
बता दो मुझे ये क्या है

मुझे ना आहें भरना है
कि हद से गुज़रना है
चलो ना, चलो-चलो ना
पहले तुम (नहीं-नहीं, तुम)
आहा, नहीं तुम (नहीं-नहीं, तुम)
अक्सर इस सफ़र में लोग जहाँ चलते हैं
वहाँ मुझको चलना है

लगा है ये साल कैसा?
ना था मेरा हाल ऐसा
लगा है ये साल कैसा?
ना था मेरा हाल ऐसा

अरे, बातों से दिल मेरा भरता नहीं
अब वक़्त तन्हा गुज़रता नहीं
बातों से दिल मेरा भरता नहीं
अब वक़्त तन्हा गुज़रता नहीं

आग़ोश में मेरी आजा
बेचैन हैं मेरी बाँहें
लगा है ये साल कैसा?
ना था मेरा हाल ऐसा

मुझे तो कुछ करना है
मुझे भी कुछ करना है
करो ना, करो-करो ना
पहले तुम (नहीं-नहीं, तुम)
आहा, नहीं तुम (नहीं-नहीं, तुम)
अक्सर इस डगर में लोग जो करते हैं
वो मुझको करना है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link