Chota Bachha Jaan Ke

छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

भूली सूरत जान के हमसे ना टकराना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
ना-धिन-धिन्ना, ना-धिन-धिन्ना, नाच नचा देंगे

छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

एक दिन देके दो अठन्नियाँ, माँ बोली, "जा ले आ धनिया"
एक दिन देके दो अठन्नियाँ, माँ बोली, "जा ले आ धनिया"
पैसे देके दुकानदार से मैं बोला, "बाबु दे दो धनिया"
बड़ा तराजू लेकर उसने रख दिया उसमें थोड़ा सा धनिया
मैंने बोला, "बाबु बनिया, काग़ज़ बेच रहे या धनिया?
काग़ज़ रखो बाजु में, धनिये को रखो तराजू में"

सुन मेरी बात, वो रहा ना काबू में (क्या बोला?)
बोला, "तुझको बताऊँ मैं"
मैं भी कहाँ कम था, मैंने भी कह दिया, "बच्चे को ठगता है"
शोर मचाऊँ मैं

(उसके बाद हुआ क्या? ये भी तो बतालाना रे)
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

उसके बाद? उसके बाद तो जैसे उसका मर गया नाना रे
बीच बजरिया गाया मैंने जब ये गाना रे

छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

किशन भैया, किशन भैया, मेरे आम की गुठली गिर गई
आम को खा, गुठली ना देख, आगे चल, पीछे ना देख
आम को खा, गुठली ना देख, आगे चल, पीछे ना देख
सीधा-सीधा चल, वरना पाँव में फँस जाएगी रेत

(फिर क्या करेंगे घर जब जाके माँ ना मारा रे?)
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

चुप क्यूँ हो गए? बोलो ना

सुन रे छोटू, सुन रे हरिया
माँ होती ममता की नदिया
डाँट के हमको ख़ुद भी रोए
खाना दे बढ़िया से बढ़िया

माँ को जाके कभी सुनाना ना ये गाना रे

बच्चा-बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)

(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)
(टुपी-टुपी टप-टप, टुपी-टुपी टप-टप)



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link