Sada Khush Rahe Tu Jafa Karnewale - Original

सदा ख़ुश रहे तू, जफ़ा करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू, जफ़ा करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू...

सुनाते ग़म-ए-दिल जो तुम पास होते
मेरी बेकसी पे भी क्या तुम ना रोते?

सुनाते ग़म-ए-दिल जो तुम पास होते
मेरी बेकसी पे भी क्या तुम ना रोते?

मगर क्या दिखाएँ तुम्हें दिल के छाले?
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू...

सितम और भी हों तो वो भी किए जा
सितम और भी हों तो वो भी किए जा
हों कुछ और भी ग़म तो वो भी दिए जा

नहीं फिर भी तुझसे गिला करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू, जफ़ा करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू...



Credits
Writer(s): Ravi Shankar, Prem Dhawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link