Sainath Tere Hazaron Haath - From "Shirdi Ke Sai Baba"

तू ही फकीर
तू ही है राजा
तू ही है साईं
तू ही है बाबा

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ

जिस-जिस ने तेरा नाम लिया
जिस-जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ

जिस-जिस ने तेरा नाम लिया
जिस-जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ

इत देखूँ तो तू लागे कन्हैया
उत देखूँ तो दुर्गा मैया
इत देखूँ तो...
इत देखूँ तो तू लागे कन्हैया
उत देखूँ तो दुर्गा मैया

नानक की मुस्कान है मुख पर
शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर
शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर

साईनाथ
साईनाथ
साई नाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साई नाथ तेरे, हज़ारों हाथ

राम नाम की है तू माला
गौतम वाला, तुझ में उजाला

राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझमें उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
बदले हर चोले की काया

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ

तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते हैं गागर
तेरा दर है...
तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते हैं गागर

पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर, कण-कण राग
तेरा पत्थर, कण-कण राग

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ

तेरा मंदिर, सब का मदीना
जो भी आए, सीखे जीना

तेरा मंदिर, सब का मदीना
जो भी आए, सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाए घात
तू ही भोला, तू ही नाथ
तू ही भोला, तू ही नाथ

साईनाथ
साईनाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे, हज़ारों हाथ



Credits
Writer(s): Manoj Kumar, Pandurang Dikshit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link