Laut Ke Aaja Mere Meet - From "Rani Rupmati"

लौट के आ
लौट के आ
लौट के आ

आ, लौट के आजा, मेरे मीत
आ, लौट के आजा, मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ, लौट के आजा, मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं

मेरा सूना पड़ा रे संगीत
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ, लौट के आजा, मेरे मीत...

बरसे गगन, मेरे बरसे नैन
देखो तरसे है मन, अब तो आजा
शीतल पवन, ये लगाए अगन
ओ, सजन, अब तो मुखड़ा दिखा जा

तूने भली रे निभाई प्रीत
तूने भली रे निभाई प्रीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ, लौट के आजा, मेरे मीत...

एक पल है हँसना, एक पल है रोना
कैसा है जीवन का खेला
एक पल है मिलना, एक पल बिछड़ना
दुनिया है दो दिन का मेला

ये घड़ी ना जाए बीत
ये घड़ी ना जाए बीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ, लौट के आजा, मेरे मीत...



Credits
Writer(s): Bharat Vyas, S. N. Tripathi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link