Ek pardesi meri dil le gaya

एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया
हाँ, एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया, हाँ

कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया
होए, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया

मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अखियाँ बिलौर की, शीशे की जवानी
मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अखियाँ बिलौर की, शीशे की जवानी

ठंडी-ठंडी आहों का सलाम दे गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया, हाँ

कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया
होए, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया

ढूँढ़ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे, ओ, गोरी ज़रा आँखों से उजाले
ढूँढ़ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे, ओ, गोरी ज़रा आँखों से उजाले

आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया, हाँ
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया

उसको बुला दूँ, सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी? जो तुमसे मिला दूँ
उसको बुला दूँ, सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी? जो तुमसे मिला दूँ

जो भी मेरे पास था, वो सब ले गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया, हाँ
होए, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया?
मोटी-मोटी अखियों में आँसू दे गया

एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते-जाते मीठा-मीठा ग़म दे गया



Credits
Writer(s): O.p. Nayyar, Qamar Jalalabadi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link