Mere Pyar Mein Tujhe Kya Mila - Original

मेरे प्यार में तुझे क्या मिला?
तेरे दिल का फूल ना खिल सका
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला?

तेरा रंग-रूप उजड़ गया
कि हसीन चेहरा उतर गया
ना बहार है, ना सिंगार है
ना कोई ख़ुशी, ना क़रार है

मुझे अपने आप से है गिला
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला?

रहीं दिल की दिल ही में हसरतें
बनीं ज़हर प्यार की राहतें
तुझे खा गईं ये ख़ामोशियाँ
बनीं चूड़ियाँ तेरी बेड़ियाँ

कि ग़मों पे कुछ भी ना बस चला
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला?

मेरे दिल, यहाँ से तू चल कहीं
मुझे कोई जीने का हक़ नहीं
मैं करूँगा तेरा ही ख़ात्मा
तेरे साथ अपना भी ख़ात्मा

मेरा आज है यही फ़ैसला
यही फ़ैसला, यही फ़ैसला, यही फ़ैसला



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link