Chale Jana Zara Thahro (Duet Version) - From "Around the World"

चले जाना, ज़रा ठहरो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना, ज़रा ठहरो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना

चले जाना, ज़रा ठहरो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना, ज़रा ठहरो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना...

अभी आए हो बैठो तो, ये मौसम भी सुहाना है
अभी आए हो बैठो तो, ये मौसम भी सुहाना है
अभी तो हाल-ए-दिल तुमको निगाहों से सुनाना है

नज़र प्यासी, ये दिल प्यासा
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना...

हसीं झरनों के साए में अकेला छोड़ जाते हो
हसीं झरनों के साए में अकेला छोड़ जाते हो
हमारे दिल को आख़िर किस लिए तुम तोड़ जाते हो?

ज़रा दम लो, कहा मानो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना...

हमारी जान हो तुम्हीं अगर चल दें तो फिर क्या है?
हमारी जान हो तुम्हीं अगर चल दें तो फिर क्या है?
तुम्हारे बिन बहारों में ख़ुशी क्या है, मज़ा क्या है

ओ, जान-ए-मन, ना जाओ तुम
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना...

क़सम खाती हूँ मैं अपनी, तुम्हें अब ना सताऊँगी
क़सम खाती हूँ मैं अपनी, तुम्हें अब ना सताऊँगी
तुम्हारी बात जो भी हो, वही मैं मान जाऊँगी

भरी आँखें, रुकी साँसें
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना, ज़रा ठहरो
किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देख कर जाना
चले जाना...



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link