Murti Ganesh Ki

मूर्ति गणेश की
अन्दर दौलत देश की
मूर्ति गणेश की
अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से
पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की
अन्दर दौलत देश की
मूर्ति गणेश की
अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से
पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

गली गली में शोर है
साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है
अन्दर से कुछ और है
गली गली में शोर है
साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है
अन्दर से कुछ और है
तुम इसको पहचान लो
औ दीवानो जान लो
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की
अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से
पूछो इस बेईमान से

क्या चक्कर है

हो आज हमारी टक्कर है

लेकर उसका नाम तू
करता है ये काम तू
काहे को भगवान को
करता है बदनाम तू
लेकर उसका नाम तू
करता है ये काम तू
काहे को भगवान को
करता है बदनाम तू
काग़ज़ सा धुल जाएगा
भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की

अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से

पूछो इस बेईमान से

क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

ये कोई शैतान है
ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं
धर्म का ये अपमान है
ये कोई शैतान है
ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं
धर्म का ये अपमान है
रोके ये भगवान को रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link