Mere Dil Se Ye Nain Mile

मेरे दिल से ये नैन मिले रहने दो, जान-ए-मन
मेरे दिल से ये नैन मिले रहने दो, जान-ए-मन
कि दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना
कि दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना, (दीवाना)
दीवाना (दीवाना)
जिनके बिना यहाँ-वहाँ ऐसे फिरूँ उलझन का मारा
जिनके बिना यहाँ-वहाँ ऐसे फिरूँ उलझन का मारा
पैरों तले जैसे कोई रखता चले जलता अंगारा

हो, दुख मेरा ये जाने, हो, या जाने मेरा हाल ये वीराना
ओ, मेरे दिल से ये नैन मिले रहने दो, जान-ए-मन
कि दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना (दीवाना)
दीवाना (दीवाना)
तुम भी मुझे देखो, यूँ ही होती रहें दिल की दो बातें
तुम भी मुझे देखो, यूँ ही होती रहें दिल की दो बातें
तुम्हीं से मिले मुझे जीवन के दिन, जीवन की रातें

हो, ये रात-दिन रुक जाएँ, हो, फिर भी ना रुक पाए ये अफ़साना
ओ, मेरे दिल से ये नैन (मिले रहने दो, जान-ए-मन)
कि दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना

मेरे दिल से ये नैन मिले रहने दो, जान-ए-मन
कि दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना (दीवाना)
दीवाना (दीवाना), दीवाना



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link