Woh Jinki Nai Hai Duniya

वो जिनकी नई है दुनिया, मंज़िल है नई
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली

वो जिनकी नई है दुनिया, मंज़िल है नई
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली

जो रंग यहाँ देखोगे, सच कहते हैं हम
सपनों में ना देखा होगा कभी तुमने, सनम
जो रंग यहाँ देखोगे, सच कहते हैं हम
सपनों में ना देखा होगा कभी तुमने, सनम

ऐसी ही निराली है ये जादूनगरी
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली

वो जिनकी नई है दुनिया, मंज़िल है नई
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली

ईमान-धरम की यारों बातें हैं तमाम
हर नाम से ऊँचा है जी धन-दौलत का नाम
ईमान-धरम की यारों बातें हैं तमाम
हर नाम से ऊँचा है जी धन-दौलत का नाम

सुन, ऐ, मेरे दिल अब तेरी दुनिया है यही
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली

हमको तो मिले हर दिल में ऊँचें ही महल
पैसे की खनक से खिलते देखे है कमल
हमको तो मिले हर दिल में ऊँचें ही महल
पैसे की खनक से खिलते देखे है कमल

एक हम क्या हैं, इसी धुन के दीवाने सभी
पीछे नहीं देखा करते मुड़-मुड़ के कभी
सजते ही चले जाते है जीवन की गली



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link