Meet Na Mila Re Man Ka Film Abhimaan

मीत ना मिला रे मन का
कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत ना मिला रे मन का
मीत ना

चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर, और कभी अंबर में
उसको ढूँढा, हर नगर में, हर डगर में, गली-गली देखा नयन उठाये
मीत ना मिला रे मन का
मीत ना

रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ
रोज़ मैं अपने ही
रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ, वो नहीं आयेगा, मान नहीं पाऊँ
शाम ही से, प्रेम दीपक, मैं जलाऊँ, फिर वही दीपक, दूँ मैं बुझाय
मीत ना मिला रे मन का
मीत ना

देर से मन मेरा, आस लिये डोले
देर से मन मेरा
देर से मन मेरा, आस लिये डोले, प्रीत भरी बानी, साज़ मेरा बोले
कोई सजनी, एक खिड़की भी न खोले, लाख तराने, रहा मैं सुनाय
मीत ना मिला रे मन का, कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत ना मिला रे मन का
मीत ना



Credits
Writer(s): S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link