Yeh Dil Diwana Hai

ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है, ये दिल दीवाना

ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है, ये दिल दीवाना

कैसा बेदर्दी है
कैसा बेदर्दी है? इसकी तो मर्ज़ी है
जब तक जवानी है, ये रुत सुहानी है
नज़रें जुदा ना हों, अरमाँ ख़फ़ा ना हों
दिलकश बहारों में, छुपके चनारों में

यूँ ही सदा हम-तुम बैठे रहें गुमसुम
वो बेवफ़ा जो कहे हम को जाना है

ये दिल, ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है, ये दिल दीवाना

बेचैन रहता है...
बेचैन रहता है, चुपके से कहता है
मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो
काँटों में, कलियों में, साजन की गलियों में
फ़ेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो

खो तो ना जाऊँगा, मैं लौट आऊँगा
देखा, सुना, समझे अच्छा बहाना है

ये दिल, ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना

सावन के आते ही...
सावन के आते ही, बादल के छाते ही
फूलों के मौसम में, फूलों के मौसम में
चलते ही पुरवाई, मिलते ही तनहाई
उलझा के बातों में, कहता है रातों में

"यादों में खो जाऊँ, जल्दी से सो जाऊँ
क्योंकि साँवरिया को सपनों में आना है"

ये दिल, ये दिल...
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है, ये दिल दीवाना



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link