Saathi Re Bhool Na Jana (Kotwal Sahab)

साथी रे भूल ना जाना मेरा प्यार
मेरी वफ़ा का ऐ मेरे हमदम कर लेना ऐतबार

दूर कभी कर दे जो मजबूरी
वो दूरी तो होगी नज़र की दूरी
तेरी दुवाएं गर साथ रही, आयेगी फिर से बाहर

काश कभी ये रैना ना बीते
प्रीत का ये पैमाना कभी ना रिते
डर है कही आनेवाली सहर, ले ले ना दिल का करार



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link