Na Main Radha Na Main Meera

ना मैं राधा, ना मैं मीरा
ना मैं राधा, ना मैं मीरा
ना मैं रुकमण राणी

म्हाने तो बणा ल्यो चरणा की दासी...
म्हाने तो बणा ल्यो थारे चरणा की दासी, बोलूँ मैं थारी ही बाणी

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा

ना चाए सिनगार सजीला, ना गैणा री ज्योति
ओ, ना चाए सिनगार सजीला, ना गैणा री ज्योति

हरि नाम का हीरा जड़ा ल्यूँ...
हरि नाम का हीरा जड़ा ल्यूँ, मोहन नाम को मोती

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा

प्राण को पंछी पीऊ-पीऊ बोले, साँस रटे साँवरियो
ओ, प्राण को पंछी पीऊ-पीऊ बोले, साँस रटे साँवरियो

श्याम-श्याम रट भयी दीवानी...
श्याम, श्याम-श्याम रट भयी दीवानी, मनड़ो भयो है बाँवरियो

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा

लोग भलाई मनचायोड़ा, देवी-देवता पूजो
ओ, लोग भलाई मनचायोड़ा, देवी-देवता पूजो

मैं तो थारी रंग में रंग गई...
श्याम, मैं तो थारी रंग में रंग गई, रंग चढ़े नाहीं दूजो

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा

ना मैं राधा, ना मैं मीरा
ना मैं राधा, ना मैं मीरा
ना मैं रुकमण राणी

म्हाने तो बणा ल्यो चरणा की दासी...
म्हाने तो बणा ल्यो थारे चरणा की दासी, बोलूँ मैं थारी ही बाणी

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे कृष्णा

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा



Credits
Writer(s): Pt. Shivram, Babu Singh Mann, M L Rajyogi, Pt.bharat Vyas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link