Surmayi Aankhen

नाच्यौ, मैच्याङ, तिमी डम्फुको तालैमा
नाच्यौ, मैच्याङ, तिमी डम्फुको तालैमा
माया तिमी लाइदेऊ मलाई, बिहे गर्छु आउने सालैमा
माया तिमी लाइदेऊ मलाई, बिहे गर्छु आउने सालैमा

तेरी ये सुरमयी आँखें...
तेरी ये सुरमयी आँखें पनाहों में बुलाती है
तेरी ये सुरमयी आँखें पनाहों में बुलाती है

कहीं से मैं गुज़रता हूँ...
कहीं से मैं गुज़रता हूँ यहीं तक खींच लाती है

तेरी ये प्यार की ख़ुशबू...
तेरी ये प्यार की ख़ुशबू मुझे हर पल सताती है
कहीं से मैं गुज़रती हूँ...
कहीं से मैं गुज़रती हूँ हज़ारों गुल खिलाती है

ये आँखें आईना दिल का हज़ारों रंग में ढल के
ये झुकती हैं हया बन के, ये उठती हैं दुअ बन के
ये आँखें छाँव में अपनी, हो
ये आँखें छाँव में अपनी मुझे अक्सर सुलाती है

कहीं से मैं गुज़रता हूँ...
कहीं से मैं गुज़रता हूँ यहीं तक खींच लाती है

अरे, तू भोली-भाली रे, अरे, तू भोली-भाली रे
थारो गोर बंद लूँ म्हारो
(Hey, अरे, तू भोली-भाली रे, अरे, तू भोली-भाली रे)
(थारो गोर बंद लूँ म्हारो)

तेरे होंठों से गीतों का के जब सावन बरसता है
फ़िज़ा में होले-होले से प्यार का गीत बनता है
ये रुत एहसास में मेरे कहीं नर्मी जगाती है
कहीं से मैं गुज़रती हूँ यहीं तक खींच लाती है

तेरी ये सुरमयी आँखें...
तेरी ये सुरमयी आँखें पनाहों में बुलाती है
कहीं से मैं गुज़रता हूँ...
कहीं से मैं गुज़रता हूँ यहीं तक खींच लाती है

नाच्यौ, मैच्याङ, तिमी डम्फुको तालैमा
माया तिमी लाइदेऊ मलाई, बिहे गर्छु आउने सालैमा
माया तिमी लाइदेऊ मलाई, बिहे गर्छु आउने सालैमा



Credits
Writer(s): Shandesh Shandilya, Khilesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link