Jab Tak Saans Hai

जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का

गंगा, तू जीवन देती है, पतझर को सावन देती है
गंगा, तू जीवन देती है, पतझर को सावन देती है
पाप सभी के छुपाए, पावन सभी को बनाए

जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का

जब भी गंगा क़सम जिसने खाई, हो गई साथ उसके सच्चाई
जब भी गंगा क़सम जिसने खाई, हो गई साथ उसके सच्चाई
फ़ैसले करना है काम तेरा, है अदालत बड़ी, नाम तेरा

जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का

मैया, शक्ति नहीं कोई ऐसी, एक नारी है बस तेरे जैसी
ओ, मैया, शक्ति नहीं कोई ऐसी, एक नारी है बस तेरे जैसी
एक दोनों की जीवन कहानी, उसने आँसू भरे, तुझमें पानी

जब तक साँस है, मैं गाऊँगा, सुनाऊँगा गीत गंगा का
जब तक साँस है
हम आएँगे, सुनाएँगे गीत गंगा के, गीत गंगा के



Credits
Writer(s): Sapan Jagmohan, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link