Mil Gaye Mil Gaye Aaj Mere Sanam

मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

ऐ नज़ारों, ज़रा काम इतना करो
ऐ नज़ारों, ज़रा काम इतना करो
तुम मेरी माँग में आज मोती भरो
तुम मेरी माँग में आज मोती भरो

इक उजाला हुआ, ढल गई शाम-ए-ग़म
इक उजाला हुआ, ढल गई शाम-ए-ग़म
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

वो कहाँ छुप रहे थे, मैं हैरान थी
वो कहाँ छुप रहे थे, मैं हैरान थी
मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी
मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी

ऐसे क़िस्से ज़माने में होते हैं कम
ऐसे क़िस्से ज़माने में होते हैं कम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

उम्र-भर की तड़प को क़रार आ गया
उम्र-भर की तड़प को क़रार आ गया
उनसे आँखें मिली, मुझको प्यार आ गया
उनसे आँखें मिली, मुझको प्यार आ गया

याद करती रही मैं उन्हें दम-ब-दम
याद करती रही मैं उन्हें दम-ब-दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम

मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
मिल गए, मिल गए आज मेरे सनम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं क़दम



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link