Ta Deem Taana Deem

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम
कह दो कोई बेदर्दी से जाके
कहता है जो आज का मौसम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम
कह दो कोई बेदर्दी से जाके
कहता है जो आज का मौसम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम

(वई-वई, ज़िंदगी है दो दिनों की पल-छिन की जवानी)
(तू तो ना होगा, तेरी रह जाएगी कहानी)
(ज़िंदगी है दो दिनों की पल-छिन की जवानी)
(तू तो ना होगा, तेरी रह जाएगी कहानी)

तेरी एक नज़र में था क्या असर
तुझे क्या पता, तुझे क्या ख़बर
तेरी एक नज़र में था क्या असर
तुझे क्या पता, तुझे क्या ख़बर

जाने कब से, मेरे प्यारे, सितमगर
सह रहा है दिल तेरे सितम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम
कह दो कोई बेदर्दी से जाके
कहता है जो आज का मौसम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम

तू ये जान के भी अनजान है
कि ये किस तरह का तूफ़ान है
तू ये जान के भी अनजान है
कि ये किस तरह का तूफ़ान है

जाने दुनिया सारी, जाने ये महफ़िल
किसपे कब से लुट बैठे हैं हम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम
कह दो कोई बेदर्दी से जाके
कहता है जो आज का मौसम

ता-दीम, ता-ना-दीम
ता, दीम, दीम, दीम

(वई-वई, ज़िंदगी है दो दिनों की पल-छिन की जवानी)
(तू तो ना होगा, तेरी रह जाएगी कहानी)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link