Ek Tu Jo Mila Sari Duniya Mili

एक तू जो मिला
सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली

एक तू जो मिला
सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली

तू सूरज मैं सूरजमुखी हूँ पिया
ना देखूं तुझे तो खिले ना जिया
तू सूरज मैं सूरजमुखी हूँ पिया
ना देखूं तुझे तो खिले ना जिया
तेरे रंग में रंगी, मेरे दिल की कली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली

अनोखा है बंधन ये कंगन सजन
बिना डोर के बंध गया मेरा मन
अनोखा है बंधन ये कंगन सजन
बिना डोर के बंध गया मेरा मन
तू जिधर ले चला, मैं उधर ही चली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली

कभी जो ना बिछड़े वो साथी हूँ मैं
तू मेरा दिया तेरी बाती हूँ मैं
कभी जो ना बिछड़े वो साथी हूँ मैं
तू मेरा दिया तेरी बाती हूँ मैं
बुझाया बुझी जलाया जली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली

एक तू जो मिला
सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link