Maiya Teri Aarti Se Andhera Tale

(ॐ भगवती)
धर्म की सच्चाई है तो झूठ का ना डर
सच्चा दिल इंसान का, भगवान का है घर
सच्चा दिल इंसान का, भगवान का है घर
(ॐ भगवती)

मैया, तेरी आरती से अँधेरा टले
भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले
मैया, तेरी आरती से अँधेरा टले
भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले

(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)
(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)

आरती उतारें तेरी सुबह-शाम को
(आरती उतारें तेरी सुबह-शाम को)
पा गए हम तुझमें, मैया, चारों धाम को
(पा गए हम तुझमें, मैया, चारों धाम को)
पा गए हम तुझमें, मैया, चारों धाम को

जो तुझे पुकारे उसे पाप क्या छले
(भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले)
मैया, तेरी आरती से अँधेरा टले
भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले

(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)
(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)

राजा की हवेली या निर्धन की झोपड़ी
(राजा की हवेली या निर्धन की झोपड़ी)
तेरी दया है तो वो धरती पे है खड़ी
(तेरी दया है तो वो धरती पे है खड़ी)
तेरी दया है तो वो धरती पे है खड़ी

कौन है यहाँ जो तेरा आसरा ना ले
(भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले)
मैया, तेरी आरती से अँधेरा टले
भक्त के अँधेरे घर में रोशनी जले

(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)
(जय-जय भवानी, जय-जय भवानी)



Credits
Writer(s): G S Nepali, S Mohinder
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link