Ham Jispe Hai Fida

हम जिस पे हैं फ़िदा, वो कहीं आप तो नहीं?
वो कहीं आप तो नहीं?
दिल जिस पे मर-मिटा, वो कहीं आप तो नहीं?
वो कहीं आप तो नहीं?
हम जिस पे हैं फ़िदा...

चिलमन के पीछे मचले हुई बेक़रार दिल
पहलू से उड़ के जाए, हाय
पहलू से उड़ के जाए किधर बार-बार दिल
चिलमन के पीछे मचले हुई बेक़रार दिल
पहलू से उड़ के जाए किधर बार-बार दिल

ये जिसका हो गया वो कहीं आप तो नहीं?
वो कहीं आप तो नहीं?
हम जिस पे हैं फ़िदा...

आँखें वो तौबा-तौबा बहुत ही शरीर हैं
अल्हाह रे, हाए
अल्हाह रे, नज़रें उनकी मोहब्बत के तीर हैं
आँखें वो तौबा-तौबा बहुत ही शरीर हैं
अल्हाह रे, नज़रें उनकी मोहब्बत के तीर हैं

तड़पाए जो सदा, वो कहीं आप तो नहीं?
वो कहीं आप तो नहीं?
हम जिस पे हैं फ़िदा, वो कहीं आप तो नहीं?
वो कहीं आप तो नहीं?
हम जिस पे हैं फ़िदा...



Credits
Writer(s): Babul Bose, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link